Happy Diwali wishes in Hindi 2023

हमने आपके लिए कुछ खास दिवाली की शुभकामनायें तैयार की हैं जो आप अपनों को दिवाली के इस शुभ अवसर पर अच्छी एवं सरोवर शुभकामनायें और संदेश भेज सकते हैं जोकि नीचे दी गई हैं।

वैसे आपको तो पता है कि दिवाली का त्योहार हमारे दिल के बहुत ही नजदीक है। हिंदू धर्म में दिवाली के पर्व को सबसे बड़ा और बहुत शुभ पर्व माना जाता है।

दिवाली के पावन अवसर पर अधिकतर लोग एक सप्ताह पूर्व या दो सप्ताह पहले ही एक-दूसरे को दिवाली की बधाई संदेश भेजना शुरू कर देते हैं तो आप क्यों इस अवसर पर पीछे रहें चलिए नई शुभकामनायें देखें जो कि निम्न प्रकार हैं-

इस त्योहार घर में आपके उजाला हो

आपके जीवन में ना कोई रात अंधेरी हो

आप सब मनाएं ढेरों खुशियां

हम यही विनती करें कि हर घर में दिवाली हो

दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें!

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें‚

मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है‚

आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें…..

Quote Sharing
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!
Share on WhatsApp
“दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने, सब यूं ही मुस्कुराते रहें। शुभ दिवाली!”

1 thought on “Happy Diwali wishes in Hindi 2023”

Leave a Comment